India vs NZ 3rd ODI : Jasprit Bumrah achieves new milestone | वनइंडिया हिंदी

2017-10-30 936

Jasprit Bumrah reached new milestone in 3rd ODI against New Zealand in Kanpur. By taking 28 matches for 50 ODI wickets, he became the 2nd quickest among Indians to reach the milestone. Ajit Agarkar needed only 23 ODI matches for completing 50 wickets and stands as the 2nd quickest in the world to the milestone. The top four Indians to reach the milestone are pacers as Mohammed Shami and Irfan Pathan needed 29 and 31 matches respectively. He took 3 wickets by giving 47 runs in his 10 overs in the series decider. He gave away only five runs in the 48th over and eight runs in the final over when the Kiwis needed 15 runs. The right-arm pacer ensured he didn’t commit any mistake under pressure as India won the game by six runs and the series 2-1.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ बुमराह ने वनडे इंटरनैशनल में नया मुक़ाम हासिल कर लिया है । वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने 28वें वनडे इंटरनैशनल में अपना 50वां शिकार हासिल किया। भारत की ओर से सबसे तेजी से 50 विकेट पूरा करने का रेकॉर्ड तेज गेंदबाज रहे अजीत अगरकर के नाम है। अगरकर ने 23 वनडे इंटरनैशनल मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। बुमराह ने अपने प्रदर्शन से मोहम्मद शमी, इरफान पठान और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा है। शमी ने जहां 29 मैचों वहीं पठान ने 31 और मिश्रा ने 32 वनडे इंटरनैशनल मैचों में अपने 50 वनडे इंटरनैशनल विकेट पूरे किए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो श्री लंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 19 वनडे इंटरनैशनल मैचों में यह रेकॉर्ड बनाया था।